
नागपुर: हर वर्ष के तरह, इस वर्ष भी, किराड़ किरात समाज का हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम रविवार १९/०१/२०२० को नेताजी नगर, नागपुर में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में समाज के महिला ने उपस्तिथि दर्शाकर, कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई|
इस कार्यक्रम के महिलाओं के लिए विविध कार्यक्रम रखे गए थे , इनमे रंगोली स्पर्धा , म्यूजिकल चेयर स्पर्धा, उखाणे स्पर्धा, और छोटे बच्चो का डांस का कार्यक्रम सम्मलित था |
कार्यक्रम की शोभा बढ़ने लिए प्रमुख अथिति श्रीमती नीलिमाजी हारोडे, विशेष अतिथि ब्रम्हाकुमारी रक्षा दीदी (संचालिका – ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र, छापरु नगर , नागपुर, अतिथि श्रीमती मनीषजी अतकारे (नगर सेविका, नागपुर ) उपस्थित थे।
सभी अतिथियों ने महिलाओं का समाज के लिए महत्त्व और महिलाओं का योगदान पर भाषण दिया | ब्रम्हाकुमारी रक्षा दीदी ने महिलाओं का आदिकाल से होने वाला योगदान और महिलाओं का महत्त्व पे प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में स्नेह-भोजन रखा गया था। सभी भाई – भगिनियों ने स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठाए।। कार्यक्रम देर रात १०.३० बजे तक चला।
इस तरह कार्यक्रम समाज को मजबूती देता है और समाज में विचार धाराओं का आदान प्रदान होता है |


