
महाराष्ट्र किराड़ किरात समाज नागपुर द्वारा दिनांक ११/०६ /१७ को समाज भवन (संत एकनाथ मंदिर ) में व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण शिबिर का शुभारभ किया गया | जिसमे समाज के विद्यार्थी तथा उनके पलकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई|
प्रमुख वक्ता के रूप में श्रीमती श्रद्धा जैन ने विशेष रूपसे टाइम मनगमेंट (Time management) के विषय पर मार्गदर्शन किया| जिसका समाज के विद्यार्थियों ने भरपूर लाभ लिया | मार्गदर्शन शिबिर सतत हर रविवार (Sunday) को शुरू रहेगा (9 से 11 बजेतक ) | जिसमे अलग अलग विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त होगा|
कार्यक्रम की अध्यक्षता गरीबदासजी हरोड़े ने की| मंच संचालन श्री तेजसिंग किराड़ ने किया | प्रमुख उपस्तिथी समाज अध्यक्ष श्री राजेश झाड़े की रही व आभार प्रदर्शन श्री लक्ष्मीकांत दादूरिया ने किया|


